nrega job card e-kyc kaise karen
दोस्तों आप सभी को बहुत बड़ी खुस खबरी है अब सरकार ने 31 दिसम्बर 2025 तक सभी के लिए मनरेगा जॉब कार्ड धारको के लिए Aadhar based Payment Syestem ( ABPS ) से 100% अनिवार्य कर दिया है ! अब बिना kyc के मजदूरी का भुगतान तुरंत रोक दिया जायेगा तो अगर आप भी मनरेगा (MGNREGA) के तहत काम करते हैं ! या आपके परिवार का जॉब कार्ड बना हुआ है
तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है ! भारत सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए अब जॉब कार्ड की e-KYC अनिवार्य कर दी है हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी देने वाले है ! की कैसे आपको बिना कही जाये जॉब कार्ड का KYC कैसे करना है |
नरेगा जॉब कार्ड e-kyc क्या है
MGNREGA (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत यह आदेश जारी किया है कि बिना KYC वाले जॉब कार्ड धारकों को अब मजदूरी का भुगतान नहीं मिलेगा।” e-KYC, यानी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर, एक डिजिटल वेरीफिकेशन प्रक्रिया है जिसमें आपके जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करके फेस स्कैन के माध्यम से प्रमाणित किया जाता है। mgnrega job card kyc के तहत ये प्रक्रिया अब हर जॉब कार्ड धारक के लिए जरूरी है, क्योंकि ये योजना में फ्रॉड को रोकने और सही लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है।
कई बार लोग पूछते हैं कि ये क्यों जरूरी है? सरल शब्दों में कहें तो बिना e-KYC के आपका जॉब कार्ड इनएक्टिव हो सकता है। इससे आपको 100 दिनों का गारंटीड रोजगार नहीं मिलेगा, वेज पेमेंट में देरी हो सकती है, और हाजिरी सिस्टम भी प्रभावित होगा। 2025 में सरकार ने – सुबह और शाम दोनों समय। ये बदलाव पारदर्शिता बढ़ाएगा और असली मजदूरों को फायदा पहुंचाएगा, जबकि फर्जी एंट्रीज को रोकेगा। इसे अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें
नरेगा जॉब कार्ड e-kyc मह्त्वपूण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जॉब कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पशबूक
- e-maile
- निवास प्रमाण पात्र
- इत्यादि
MNREGA Job Card eKYC 2025 : ऐसे करवाए अपना e-KYC
अगर आप एक मनरेगा जॉब कार्ड धारक है और अपना eKYC करवाना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत भवन या ब्लॉक स्तर के कार्यालय में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको ग्राम रोजगार सेवक या संबंधित अधिकारी से संपर्ककरना होगा | इसके बाद वहां के अधिकारी से अपना मनरेगा जॉब कार्ड के लिए eKYC करना के लिए कहना होगा | इसके बाद उनके द्वारा “आधार फेस आरडी ऐप” के माध्यम से आपका चेहरा दिखाकर eKYC करेंगे |
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को nrega Job card e-kyc kaise karen इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है ताकि आप अपना मनरेगा जॉब कार्ड e-kyc ऑनलाइन कैसे करे इसे माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन चेहरा से e-kyc को कर सकते है | अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |
इन्हे भी देखें –aadhar card se paise kaise nikale | आधार कार्ड से पैसा कैसे निकले
free Sauchalay yojana 2025 | फ्री शौचालय योजना के नया फॉर्म भरना शुरू खाते में आएंगे रु 12,000
Aadhar card se phonepe Account kaise banaye | आधार कार्ड से फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये
Bihar Pension ekyc online kaise kare : बिहार पेंशन ekyc मोबाइल से कैसे करें
Pm Kisan Yojana 21th Beneficiary List : पीएम किसान 21 वीं क़िस्त बेनेफिशरी लिस्ट चेक
Union Bank Home Loan Apply | यूनियन बैंक से होम लोन अप्लाई कैसे करें
Digital Labour Chowk : बिहार सरकार की नई डिजिटल लेबर चेक योजना से श्रमिको को मिलेगा डिजिटल रोजगार
Sbi Bank Me Mobile Number Kaise Change kare | how To online Change Sbi bank Me Mobile number
aadhar card se paise kaise nikale | आधार कार्ड से पैसा कैसे निकले