Contents
- 1 Bihar Labour Card Payment check 2025
- 1.1 Bihar Labour Card Payment 2025 : ऑफिसियल नोटिस में दी गई जानकारी
- 1.1.1 Bihar Labour Card Payment 2025 के प्रमुख लाभ
- 1.1.2 मातृत्व लाभ
- 1.1.3 शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
- 1.1.4 नकद पुरस्कार
- 1.1.5 विवाह हेतु वित्तीय सहायता
- 1.1.6 1. साइकिल क्रय योजना
- 1.1.7 औजार क्रय योजना
- 1.1.8 भवन मरम्मती अनुदान योजना
- 1.1.9 वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
- 1.1.10 पेंशन योजना :-न्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता पूरी हो।
- 1.1 Bihar Labour Card Payment 2025 : ऑफिसियल नोटिस में दी गई जानकारी
Bihar Labour Card Payment check 2025
Whatsapp Group |
telegram Channel |
दोस्तों बिहार के सभी मजदूर कार्ड धारकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरीराज सरकार की तरफ से बिहार के सभी मजदूर कार्ड धारकों को पैसा दिया जा रहा है | इन पैसोंको लेबर कार्ड धारकों को खाते में भेजने के लिए सरकार के तरफ सेएक सूचना आया है कि802 करोड़ 46 लख रुपए की राशिजारी की गई है इस योजना के तहत सभी श्रमिकों को पैसा दिया जाएगाबिहार सरकार की तरफ सेसभी श्रमिकों को आज पैसा ट्रांसफर कर दी गई है तो आप भी अपनापेमेंट चेक करना चाहते हैं तो आप चेक कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे|
Bihar Labour Card Payment check 2025 लेबर कार्डधारकों को वह पैसा क्यों दिया जा रहा हैबिहार के सभी श्रमिकों को बिहार सरकार के तरफ सेजो पैसा दिया जा रहा है ₹5000 की सहायता राशिइसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें लेबर कार्ड धारकों को पैसा जारी करने को लेकर सरकार के द्वारा नोटिस जारी किया गया है जी नोटिफिकेशन को आप आसानी से पढ़ सकते हैं उसे पढ़ने के लिए आप अपने इस आर्टिकल पोस्ट में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें|
Bihar Labour Card Payment 2025 : ऑफिसियल नोटिस में दी गई जानकारी
Bihar Labour Card Payment 2025 : बिहार सरकार के तरफ से बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” के अंतर्गत रु. 5000 प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिको के खाते में वस्त्र सहायता योजना के तहत रु. 802 करोड़ 46 लाख की राशी का
Bihar Labour Card Payment 2025 के प्रमुख लाभ
मातृत्व लाभ
पात्रता: न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता पूरी हो।
लाभ: निबंधित महिला निर्माण श्रमिक को पहले दो प्रसव के लिए सहायता दी जाती है।
राशि: प्रसव की तिथि पर राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु तय की गई 90 दिनों की न्यूनतम मजदूरी के बराबर।
यह लाभ स्वास्थ्य, समाज कल्याण और अन्य विभागों से मिलने वाले अनुदान के अतिरिक्त है।
शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
पात्रता: न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता।
लाभार्थी: पंजीकृत श्रमिक के पुत्र/पुत्री।
राशि:
IIT/IIM/AIIMS जैसे राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश → पूरा ट्यूशन फीस।
B.Tech (सरकारी संस्थान) → ₹20,000 एकमुश्त।
Polytechnic / Nursing / Diploma (सरकारी संस्थान) → ₹10,000 एकमुश्त।
ITI (सरकारी संस्थान) → ₹5,000 एकमुश्त
नकद पुरस्कार
पात्रता: न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता पूरी हो।
लाभार्थी: अधिकतम 2 संतानें।
शर्त: बिहार बोर्ड (10वीं या 12वीं परीक्षा) में अच्छे अंक लाना।
राशि:
80% या उससे अधिक अंक → ₹25,000
70% – 79.99% अंक → ₹15,000
60% – 69.99% अंक → ₹10,000
विवाह हेतु वित्तीय सहायता
पात्रता: न्यूनतम 3 वर्ष सदस्यता।
लाभार्थी:
निबंधित पुरुष/महिला श्रमिक की 2 बालिग पुत्रियाँ।
या स्वयं महिला श्रमिक (यदि विवाह हो रहा हो)।
राशि: ₹50,000 प्रति विवाह।
शर्त:
दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हकदार नहीं।
यह सहायता अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त
1. साइकिल क्रय योजना
पात्रता: न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता पूरी हो।
लाभ: साइकिल खरीदने के बाद रसीद उपलब्ध कराने पर अधिकतम ₹3,500 तक की सहायता।
औजार क्रय योजना
पात्रता: निबंधित निर्माण श्रमिक।
लाभ: कौशल उन्नयन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, संबंधित ट्रेड का औजार खरीदने हेतु अधिकतम ₹15,000 तक की सहायता।
भवन मरम्मती अनुदान योजना
पात्रता: न्यूनतम 3 वर्ष की सदस्यता पूरी हो।
लाभ: एक बार के लिए अधिकतम ₹20,000 तक की सहायता।
शर्त: जिन श्रमिकों को पहले भवन निर्माण, साइकिल या औजार योजना का लाभ मिल चुका है, उन्हें यह योजना उपलब्ध नहीं होगी।
वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
पात्रता: सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक।
लाभ: प्रतिवर्ष ₹3,000 की एकमुश्त राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
पेंशन योजना :-न्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता पूरी हो।
60 वर्ष की आयु के बाद।
लाभ: हर महीने ₹1,000 पेंशन।
शर्त: यदि श्रमिक किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहा हो।
विकलांगता पेंशन :-रु. 1000/- प्रतिमाह, लकवा, कोढ़ , टी.बी. अथवा दुर्घटना आदि में स्थायी विकलांगता की स्थिति में तथा स्थायी पूर्ण नि:शक्तता की स्थिति में एकमुश्त रु. 75,000/- एवं आंशिक नि:शक्त्त्ता की स्थिति में एकमुश्त रु. 50,000/- देय है
Bihar Labour Card Payment 2025 : आवेदन प्रक्रिया
- bihar लेबर कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपको “Login” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- जहाँ आपको Labour के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ से रजिस्ट्रेशन करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
क्लिक लिंक्स
Labour कार्ड payment check | Click here |
notification | Click here |
Home page | Click here |
official websait | Click here |
निष्कर्ष –
आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Bihar Labour card payment check 2025 के बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना श्रमिक कार्ड धारक पेमेंट चेक कर सकते है अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |