Bihar Labour Card Renewal 2025 : बिहार लेबर कार्ड Renewal कैसे करें online

Bihar Labour Card Renewal 2025

Whatsapp Group
telegram Channel

दोस्तों भारत सरकार और राज्य सरकारें समय-समय पर श्रमिक वर्ग (Workers, Labourers, Mazdoor) के लिए अलग-अलग योजनाएँ लाती रहती हैं। बिहार में श्रमिकों के लिए Labour Card (लेबर कार्ड) एक अनिवार्य दस्तावेज है। यह कार्ड न केवल एक पहचान पत्र के रूप में काम करता है बल्कि इसके जरिए श्रमिकों को दर्जनों सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कार्ड हमेशा के लिए मान्य नहीं होता। हर 5 साल में इसका Renewal (नवीनीकरण) कराना जरूरी होता है। अगर आप समय पर Renewal नहीं कराते हैं तो आपके सभी सरकारी लाभ बंद हो सकते हैं|Labour Card Renewal

Bihar Labour Card Renewal 2025 

इस आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है, आप सभी को हम बता देना चाहते हैं कि अगर आपके पास भी लेबर कार्ड है और आप अभी तक उसे रिन्यूअल नहीं कराए हैं, और आप इधर-उधर भटक रहे हैं, परेशान हैं, तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से Bihar Lebour Card Renewal 2025 के बारे में बताएंगे, जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको सभी जानकारी प्राप्त हो सके |

बता देना चाहते हैं कि Labour Card Renewal करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा, जिसमें आपको कहीं पर भी किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए हम आपको सभी जानकारी पूरी प्रक्रिया के माध्यम से बताएंगे, ताकि आप अपना आसानी से लेबर कार्ड को रिन्यूअल कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके

Bihar Labour card New Portal 2025 से मिलने वाले लाभ

योजना/लाभविवरण
मातृत्व लाभगर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता
शिक्षा सहायताबच्चों को छात्रवृत्ति
विवाह अनुदानबेटियों की शादी में आर्थिक मदद
साइकिल योजनासाइकिल खरीदने के लिए सहायता
औजार खरीद योजनाउपकरण खरीदने के लिए सहयोग
भवन मरम्मत अनुदानघर की मरम्मत हेतु सहायता
पेंशन योजनावृद्धावस्था पेंशन
परिवार पेंशनमृत्यु के बाद परिवार को पेंशन
चिकित्सा सहायतागंभीर बीमारियों में मदद
आयुष्मान भारत योजनामुफ्त इलाज की सुविधा
वस्त्र सहायताकपड़े खरीदने हेतु अनुदान

Bocw Registration Online Bihar

  • कल्याण बोर्ड से संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु निर्माण श्रमिकों को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीयन कराना एवं बोर्ड का सदस्य रहना आवश्यक है। पंजीयन के पश्चात् ही उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त हो सकती है।
  •  वैसे निर्माण कामगार जो 18 वर्ष  की आयु का हों लेकिन 60 वर्ष  पूर्ण नहीं किये हों कल्याण बोर्ड के सदस्य बन सकते है।
  • निबंधन शुल्क 20/-(रूपये बीस) है तथा मासिक अंशदान 50 पैसे प्रति माह के दर से एक मुश्त 5 वर्ष के लिए निबंधन के समय 30/- (रूपये तीस) अर्थात् निबंधन एवं अंशदान शुल्क एकमुश्त 50/- (रूपये पचास) देय है।
  • यदि निबंधित निर्माण श्रमिक की सदस्यता ससमय अंशदान जमा न करने के कारण टुट गई हो तो इस टुट को निबंधन पदाधिकारी के द्वारा पुर्नजीवित किया जा सकता है।
  • निबंधन हेतु आवेदन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड (अनिवार्य), बैंक खाता, उम्र का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ जन्म प्रमाण पत्र/चिकित्सा पदा0 द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, जो सरकारी सेवा में सहायक सिविल सर्जन के नीचे स्तर का न हो), नियोजक द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र, दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा।
Bihar Labour card Renewal 2025 online

बिहार लेबर कार्ड का नवीनीकरण (Renewal) करना चाहते हैं, तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। ये स्टेप्स इस प्रकार हैं –

  1. सबसे पहले आपको bocwscheme.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आपको Login का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करके Labour Login पर क्लिक करना होगा।
  3.  क्लिक करने के बाद labour Registration नंबर और लेबर का DOB का वर्ष डालकर लॉगिन करना होगा
  4.  अब आपको Apply for Renewal पर क्लिक करना होगा, जिससे एक नया फॉर्म खुलेगा।
  5.  फॉर्म में आपको अपना पूरी जानकारी सामने आएगी जिसे चेक करने के बाद Next के बटन पर लिक क्लिक करना
  6. अब आपके सामने Payment Gateway खुलेगा, जिसमे आपके लेबर रिन्यूअल 30 रुपये का भुगतान करना होगा
  7.  सभी जानकारी भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
  8.  फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको रसीद (Receipt) मिलेगी, जिसे आपको संभालकर रखना होगा
क्लिक लिंक्स
Labour card RenewalClick here
Labour card apply onlineClick here
Official websaitClick here

निष्कर्ष

सभीे इस लेख के माध्यम से आप सभी को   Bihar labour card Renewal 2025 के बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना लेबर कार्ड रिन्यूअल करा सकते है | अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

0Shares

Leave a Comment