Aadhar Card se Bank Balance check?
Whatsapp Group |
telegram Channel |
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें जब भी अपना अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए चाहते तो बैंक या प्रज्ञा केंद्र में जाना पड़ता था लेकिन अब सभी बैंक में खाता का बैलेंस चेक करने की सुविधा आसान कर दिया है अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड नंबर से बैलेंस चेक कर सकते हैंऑनलाइन बैंकिंग के साथ-साथ मोबाइल बैंकिंग और कई सारी सुविधाएं घर बैठे प्रदान कर रही है जिसमे की आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन कई लोगो को या सुविधा की जानकारी नहीं होती है तो आइए जानते हैं कि घर बैठे आधार नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक
Aadhar card se Bank Balance Check
अगर आप बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड के 12 अंकों के नंबर की जरूरत होगी और आपको यह भी बता दें कि आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर आपका बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
- स्टेप :1 मोबाइल के डायल ऑप्शन में जाएं और *99*99*1# टाइप करें।
- स्टेप :2 अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करके OK पर क्लिक करेंगे।
- स्टेप :3 आपको दोबारा आधार नंबर टाइप करना होगा और उसे वेरिफाई करना होगा।
- स्टेप :4 आपकी बैंक डिटेल्स आपकी फोन स्क्रीन पर खुल जाएंगी। यहां से आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?
दोस्तों यदि आप ऊपर बताए गए जानकारी से अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर रहे है तो आप यहां दिए गए USSD कोड के जरिए भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन आपके बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है |
- आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के डायल पैड में USSD कोड डालकर डायल करना होगा |
- उसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन के स्क्रीन पर कुछ विकल्प देखे देगा –
- Account Balance
- Mini Statement
- Send Money यूजिंग MMID
- Send Money यूजिंग IFSC
- Show MMID
- एमपिन बदलें
- ओटीपी जनरेट करें
Cord Se bank balance Check ?
बैंकों के नाम यूएसएसडी कोड
एचडीएफसी बैंक: 9943#
आईसीआईसीआई बैंक: 9944#
एक्सिस बैंक: 9945#
केनरा बैंक: 9946#
बैंक ऑफ इंडिया: 9947#
बैंक ऑफ बड़ौदा: 9948#
आईडीबीआई बैंक: 9949#
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 9950#
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 9951#
इंडियन ओवरसीज बैंक: 9952#
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स: 9953#
इलाहाबाद बैंक: 9954#
सिंडीकेट बैंक: 9955#
यूसीओ बैंक: 9956#
कॉरपोरेशन बैंक: 9957#
इंडियन बैंक: 9958#
आंध्रा बैंक: 9959#
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद: 9960#
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 9961#
आधार कार्ड से लिंक बैंक है या नहीं चेक करें ?
नीचे बताइए प्रक्रिया अनुसार आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बैंक के साथ लिंक है या नहीं:
- सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
- होम पेज पर My Aadhar वाले सेक्शन में Aadhar Services में Bank seeding Status के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- हम आपके सामने एक नया पेज आएगा|
- इसमें Login के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें कैप्चा दर्ज करें और Send OTP के ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- अब आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करेंगे वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
- अब आप Bank seeding Status के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
- अब आपके सामने आ जाएगा आपका आधार बैंक से लिंक है या नहीं|
- इस तरह से आप आधार कार्ड से बैंक लिंक चेक कर सकते हैं
How To Check Aadhar card se bank balance ?
Aadhar card se bank balance चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इन स्टेप को फलो करना होगा जो की इस प्रकार से
- Aadhar card se bank balance check करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पजे पर आना होगा जो की इस प्रकार से
- होम पजे पर आने के बाद आपके सामने एक लॉगिन पेज दिखेगा जो की सी प्रकार से
- जंहा पर आपको अपना लॉगिन आइडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा जिसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जंहा पर आपको बैंक बैलेंस चेक का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा
- जंहा पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर बैंक अकाउंट चयन करना होगा
- जिसके बाद आपको प्रोस्सेड पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद बैंक बैलेंस दिखेगा इस प्रकार से
aadhar Card se bank balance check important Links ?
bank balance check | Click here |
official websait | Click here |
Read also-Free Sauchalay Yojana Registration 2024 : घर बैठे 12,000 हजार शौचालय योजना के तहत लाभ ले
Bihar Udyami Yojana Project List Check 2024-25: Bihar उद्यमी Yojana project list चेक ऑनलाइन
how to check Aadhar card link with bank account : Bank Account Link Aadhar card
Dakshin bihar Gramin Bank Loan apply 2024 : घर बैठे 10 लाख लोन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से कैसे ले
Ayushman card kaise Banaye Mobaile se : घर से 5 मिनट में आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये
Aadhar Card Se Loan kaise Le 2024 : बिना गारंटी के आसानी से लोन ऐसे मिलेगा
Aadhar Card Se Loan kaise Le 2024 : बिना गारंटी के आसानी से लोन ऐसे मिलेगा