Aadhar Se Bank Balance Check | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

Aadhar Se Bank Balance Check

Whatsapp Group
telegram Channel

सभी बैंको ने ऑनलाइन बैंकिंग के साथ साथ मोबाइल बैंकिंग और कई सारी सुविधाएं घर बैठे प्रदान कर रही है जिसमे आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन कई लोगो को यह सुविधा की जानकारी नहीं है तो हम आप लोगो को इसकी पूरी जानकारी को आज के इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे ताकि आप आसानी से अपने आधार कार्ड से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है | इसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा bank

Aadhar  se balance check Banking app

बैंकिंग ऐप (Banking App) के जरिए अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना बहुत आसान और सुरक्षित तरीका है। यहाँ आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी जा रही है:

बैंकिंग ऐप से बैलेंस चेक करने के लिए स्टेप्स

  1. ऐप डाउनलोड करें
    • अपने बैंक का ऑफिशियल मोबाइल ऐप (जैसे SBI Yono, ICICI iMobile, HDFC Bank App, Axis Mobile, आदि) Google Play Store (Android) या App Store (iOS) से डाउनलोड करें।
  2. रजिस्ट्रेशन/लॉग इन
    • ऐप को ओपन करें और “रजिस्टर” या “लॉग इन” के विकल्प पर क्लिक करें।
    • अगर आप पहली बार ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको अपना अकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड डिटेल्स, या Aadhar नंबर की जरूरत पड़ सकती है।
    • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  3. MPIN/पासवर्ड सेट करें
    • पहली बार लॉग इन करने पर आपसे MPIN (मोबाइल बैंकिंग पिन) या पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा। इसे सेट करें और कंफर्म करें।
  4. बैलेंस चेक करें:
    • लॉग इन करने के बाद, ऐप के होम स्क्रीन पर आपको “अकाउंट बैलेंस” या “बैलेंस चेक” का विकल्प दिखेगा।
    • इस विकल्प पर क्लिक करें और आपका करंट बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  5. अन्य सुविधाएँ:
    • बैंकिंग ऐप के जरिए आप न केवल बैलेंस चेक कर सकते हैं, बल्कि फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, बिल पेमेंट, और अन्य बैंकिंग सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते है

Aadhar Enabled payment system (Aeps)

Aadhar-Enabled Payment System (AEPS) एक सुरक्षित और आसान तरीका है जिसके जरिए आप अपने Aadhar नंबर और बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) का उपयोग करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है। AEPS के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

AEPS के जरिए बैलेंस चेक करने के स्टेप्स

  1. नजदीकी बैंक या CSC (Common Service Center) पर जाएँ:
    • AEPS सेवा का उपयोग करने के लिए आपको किसी बैंक शाखा या CSC (जो AEPS सुविधा प्रदान करता है) पर जाना होगा।
  2. अपना Aadhar नंबर दें:
    • बैंक या CSC के एजेंट को अपना Aadhar नंबर बताएँ। यह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड होना चाहिए।
  3. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (फिंगरप्रिंट स्कैन):
    • AEPS मशीन पर अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें। यह सुनिश्चित करेगा कि आप ही अकाउंट होल्डर हैं।
  4. बैलेंस चेक का विकल्प चुनें:
    • एजेंट आपको बैलेंस चेक करने का विकल्प देंगे। इस विकल्प को चुनें।
  5. बैलेंस की जानकारी प्राप्त करें:
    • एक बार फिंगरप्रिंट सत्यापित हो जाने के बाद, आपका बैंक बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा। एजेंट आपको बैलेंस बता देगा।

इन्हे भी देखें –Post Office Gds salary 2025 | How To Check Post office Gds Salary 2025

Bihar Computer Teacher Vacancy 2025 | बिहार कंप्यूटर टीचर के पदों पर जल्द होगा भर्ती

Aadhar Card se Bank Balance Check kare 2025 | how to check bank balance aadhar

Aadhar Seeding status check 2025 | How To Check aadhar Seeding status check

Nrega Job Card Payment status check | मनरेगा जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

Rasid se Aadhar card kaise Download kare | आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कैसे करे

Sms Banking balance check

SMS बैंकिंग एक आसान और तेज़ तरीका है जिसके जरिए आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के दिए गए नंबर पर एक SMS भेजना होता है। यहाँ आपको विस्तार से बताया जा रहा है:

SMS banking balance  चेक करने के स्टेप्स

  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करें:
    • सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है। अगर नहीं है, तो अपने बैंक शाखा में जाकर इसे लिंक करवाएँ।
  2. सही SMS फॉर्मेट का उपयोग करें:
    • प्रत्येक बैंक का एक अलग SMS फॉर्मेट और नंबर होता है। आपको बैलेंस चेक करने के लिए बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर एक विशिष्ट कीवर्ड (जैसे “BAL”) भेजना होता है।
  3. SMS भेजें:
    • अपने मोबाइल फोन के मैसेज ऐप में जाएँ और बैंक के दिए गए नंबर पर सही कीवर्ड लिखकर SMS भेजें।
  4. बैलेंस की जानकारी प्राप्त करें:
    • कुछ सेकंड में आपको अपने अकाउंट का बैलेंस एक SMS के जरिए मिल जाएगा।
प्रमुख बैंकों के लिए SMS बैंकिंग डिटेल्स
बैंक SMS कीवर्ड नंबर
SBI BAL 09223866666
ICICI Bank BAL 9215676766
HDFC Bank BAL 5676712
Axis Bank BAL 5676782
PNB BAL<अंतिम 5 अंक> 5607040
Bank of Baroda BAL<अंतिम 5 अंक> 8468001111
Canara Bank CANBAL<अंतिम 5 अंक> 9015610111
निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल पोस्ट में आप सभी को आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन करने के बारे में जानकारी प्रदन की ताकि आप आसानी से आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है इस प्रकार से अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें

0Shares

Leave a Comment