Bihar Labour card Apply online 2025 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये

Bihar Labour card Apply online 2025

Whatsapp Group
telegram Channel

अपना लेबर कार्ड बनाना चाहते है तो आपके लिए बड़ी खबर है कि, बिहार सरकार द्धारा आपकी सुविधा के लिए नए पोर्टल को लांच किया गया है जिसकी मदद से आप घर बैठे चुटकियों मे अपने लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और जल्द से जल्द अपना लेबर कार्ड बनाकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करके अपना सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सकते है Labour Card

बिहार लेबर कार्ड लाभ सूची 2025

क्रमांक योजना का नाम लाभ / सहायता राशि पात्रता
1 मातृत्व लाभ 90 दिनों की न्यूनतम मजदूरी की राशि (प्रथम दो प्रसवों पर) 1 वर्ष की सदस्यता पूरी हो
2 शैक्षणिक सहायता ₹5,000 – ₹20,000 तक या ट्यूशन फीस सरकारी संस्थानों में दाखिला और 1 वर्ष सदस्यता
3 नकद पुरस्कार ₹10,000 – ₹20,000 (10वीं / 12वीं में 60%+ अंक) 1 वर्ष सदस्यता और अधिकतम 2 संतानें
4 विवाह सहायता ₹50,000 (प्रत्येक बालिग बेटी या स्वयं महिला श्रमिक के विवाह हेतु) 3 वर्ष सदस्यता, केवल दो बेटियों के लिए
5 साइकिल योजना ₹3,500 तक साइकिल रसीद जरूरी, 1 वर्ष सदस्यता
6 औजार खरीद योजना ₹15,000 प्रशिक्षण के बाद औजार खरीद हेतु
7 भवन मरम्मत योजना ₹20,000 (केवल 1 बार) 3 वर्ष की सदस्यता, पूर्व में लाभ नहीं लिया हो
8 चिकित्सा सहायता असाध्य रोगों हेतु वास्तविक खर्च मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से लाभ नहीं लिया हो
9 वार्षिक स्वास्थ्य सहायता ₹3,000 प्रति वर्ष सभी निबंधित पात्र श्रमिक
10 पेंशन योजना ₹1,000 प्रति माह 5 वर्ष सदस्यता व 60 वर्ष आयु पूर्ण
11 विकलांगता पेंशन ₹1,000 प्रति माह / ₹50,000 – ₹75,000 एकमुश्त अस्थायी/स्थायी विकलांगता
12 दाह-संस्कार सहायता ₹5,000 मृतक के आश्रित को
13 मृत्यु लाभ ₹2 लाख (स्वाभाविक), ₹4 लाख (दुर्घटना), ₹1 लाख (आपदा) निबंधित श्रमिक
14 परिवार पेंशन ₹100 या पेंशन का 50% (जो अधिक हो) पेंशनधारी की मृत्यु के बाद
15 पितृत्व लाभ ₹6,000 प्रति प्रसव पत्नी निबंधित न हो, 1 वर्ष सदस्यता
16 PM श्रम योगी मानधन योजना अंशदान 5 वर्ष तक बोर्ड द्वारा आयु 18-40 वर्ष
17 आयुष्मान भारत योजना वास्तविक खर्च की भरपाई SECC-2011 में नहीं शामिल श्रमिक

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्रता (Eligibility) – 2025

क्रमांक पात्रता की शर्त विवरण
1️⃣ निवास प्रमाण आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
2️⃣ आयु सीमा आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
3️⃣ सरकारी नौकरी आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
4️⃣ आय कर परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता (Income Tax Payer) नहीं होना चाहिए।
5️⃣ निर्माण श्रमिक आवेदक को निर्माण कार्य (Construction Work) से जुड़ा होना चाहिए, जैसे – राजमिस्त्री, मजदूर, बढ़ई, पेंटर आदि।
6️⃣ कार्य अनुभव आवेदक को कम से कम 90 दिनों तक निर्माण कार्य में कार्यरत होना चाहिए, जो प्रमाणित हो सके।
7️⃣ पहचान पत्र आधार कार्ड, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

Benefits of Labour Card Online Apply- लेबर कार्ड से क्या-क्या लाभ मिलता है?

लेबर कार्ड धारकों को बिहार सरकार द्वारा भवन निर्माण कार्य के साथ-साथ कई योजनाओं का लाभ भी मिलता है। इस योजना के तहत लेबर कार्ड धारकों को हर साल 5000 रुपये की चिकित्सा और पोशाक सहायता भी दी जाती है। बिहार राज्य के लेबर कार्ड धारकों को भी बिहार सरकार द्वारा उनके कार्य के अनुसार काम मिलता है। जब भी कोई मजदूर काम करता है तो उसे श्रम संसाधन विभाग की ओर से 290 रुपये दैनिक मजदूरी भी दी जाती है.

  • आर्थिक सहायता – श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत आर्थिक मदद दी जाती है।
  • स्वास्थ्य सुविधा – श्रमिक और उनके परिवार को मुफ्त या सस्ती दरों पर चिकित्सा सुविधा मिलती है।
  • बीमा सुरक्षा – श्रमिकों को दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा का लाभ मिलता है।
  • शिक्षा सहायता – श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति और मुफ्त शिक्षा सुविधा दी जाती है।
  • गृह निर्माण सहायता – अपने घर के निर्माण के लिए सरकारी अनुदान दिया जाता है।
  • मातृत्व लाभ – महिला श्रमिकों को गर्भावस्था और प्रसव के दौरान वित्तीय सहायता मिलती है।
  • वृद्धावस्था पेंशन – श्रमिकों को बुढ़ापे में पेंशन सुविधा दी जाती है।
How to Bihar Labour Card Apply Online 2025 

लेबर कार्ड आवेदन प्रक्रिया को सरल और ऑनलाइन रखा गया है। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बता रहे हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : सबसे पहले bocwbihar.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें।

Bihar Labour Card Apply Online 2025 

  • रजिस्ट्रेशन करें : उसके बाद आप सभी होम पेज पर “नया पंजीकरण” विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार सत्यापन : आधार नंबर और नाम दर्ज करें और “Authenticate” विकल्प पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें : रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें : सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • जांच करें एवं सबमिट करें : सारी जानकारी जांचने के बाद “Final Submit” पर क्लिक करें।
  • आवेदन पूरा : आवेदन सफलतापूर्वक जमा होते ही आपको एक पावती प्राप्त होगी। इसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें।
क्लिक लिंक्स
bihar labour card payment Click here
Apply online Click here
official websait Click here
0Shares

Leave a Comment