Bihar Police Daroga New Vacancy 2025 : 1800 पदों पर बहाली जल्द शुरू होगा

Bihar Police Daroga New Vacancy 2025

Whatsapp Group
telegram Channel

दोस्तों  बिहार पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर भर्ती होकर सरकारी नौकरी के पद पर कार्यरत होना चाहते हैं और देश की सेवा करने के इच्छुक हैं। तो आपको जानकर खुशी होगी कि बिहार पुलिस विभाग में जल्द ही दरोगा के 1800 पदों पर भर्ती होने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है|दरसल हाल ही मे सामान्य प्रशासन विभाग ने गृह विभाग में खाली पड़े हुए दरोगा के 1800 पदों को भरने के लिए अपनी सहमति दे दी है। जिसके बाद इस प्रस्ताव को जल्द ही बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) को भेजा जाएगा। इसके बाद इन सभी पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

बिहार पुलिस विभाग में 10 दिनों के भीतर ही दरोगा के पदों को भरने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। जिसके बाद सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।bihar police daroga

बिहार में 1.75 लाख पदों पर बहाली की तैयारी

  • सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग सरकारी विभागों में लगभग 1.75 लाख पद खाली पड़े हुए हैं

  • इन पदों को भरने की प्रक्रिया चुनाव से पहले पूरी करने की कोशिश की जा रही है।

  • सरकार ने इन पदों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) और अन्य आयोगों/भर्ती संस्थाओं को प्रस्ताव भेजा है

कौन-कौन से विभागों में भर्ती हो सकती है?

  • पुलिस विभाग – दरोगा (SI), सिपाही (Constable), प्रवर्तन उप निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक आदि।

  • शिक्षा विभाग – अध्यापक और सहायक कर्मचारी।

  • स्वास्थ्य विभाग – नर्स, लैब टेक्नीशियन, हेल्थ वर्कर।

  • प्रशासनिक सेवाएँ – क्लर्क, स्टेनो, सहायक पद।

  • अन्य विभागों में भी खाली पदों को भरने का प्रस्ताव है

उम्मीदवारों को क्या करना चाहिए?

  1. आधिकारिक वेबसाइट (bpssc.bih.nic.in) पर नियमित विज़िट करते रहें।

  2. आवेदन करते समय भरे गए ईमेल और मोबाइल नंबर सक्रिय रखें, क्योंकि सूचना वहीं मिलेगी।

  3. पाठ्यक्रम (syllabus) और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों पर अभी से अभ्यास शुरू कर दें।

  4. फिजिकल टेस्ट (PET/PST) वाले पदों के लिए शारीरिक तैयारी भी साथ में करें।

अनुमानित पात्रता (Eligibility)

  • शैक्षिक योग्यता – स्नातक (Graduation) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।

  • आयु सीमा – सामान्यतः 20 से 37 वर्ष (आरक्षित वर्ग और महिलाओं को छूट मिलेगी)।

  • शारीरिक मापदंड – ऊँचाई, छाती का माप, दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि।

शारीरिक मानदंड- Bihar police Daroga Vacancy 2025

वर्गलंबाईसीना (पुरुष)दौड़/चलना
सामान्य/BC/EBC/SC/ST पुरुष165 सेमी79-84 सेमी25 किमी (4 घंटे में)
महिला (सभी वर्ग)150 सेमीलागू नहीं14 किमी (4 घंटे में)

Bihar Police Daroga Vacancy 2025 apply online

बिहार दरोगा के पदों पर भर्ती आई है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्लिखित स्टेप को फलो करना होगा

।हार पुलिस दरोगा भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

वहां पर “Apply Online for Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2025” का लिंक मिलेगा।

उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Registration Page खुलेगा।

यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, आधार नंबर जैसी बेसिक डिटेल भरें।

सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको Login ID & Password मिलेगा।

अब लॉगिन करके आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।

पासपोर्ट साइज फोटो

सिग्नेचर (स्कैन की हुई)

शैक्षिक प्रमाणपत्र

जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

अब Application Fee Online (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI) से भरें।

सबमिट करने से पहले पूरा फॉर्म Preview करें और सही होने पर Final Submit करें।

अंत में Application Form का प्रिंटआउट निकाल लें, ताकि भविष्य में काम आ सके।

निष्कर्ष –

आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Bihar Police daroga vacancy 2025 के बारे में जानकारी प्रदान की ताकि बिहार दरोगा के पदों पर बहुत जल्द भर्ती आने वाले है | इसके बारे में जानकारी को प्राप्त कर सकते है अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

0Shares

Leave a Comment