Bina ATM Card ke phonepe kaise banaye | बिना ATM कार्ड के फोन पे Account Kaise banate hai

 Bina Atm card ke Phonepe kaise banaye :-आज के डिजिटल युग में मोबाइल पेमेंट अपने लेनदेन करने के हमारे तरीके में क्रांति ला दी है। Phone Pe भारत में एक लोकप्रिय Payment Platform है, जो विभिन्न वित्तीय लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास एटीएम नहीं है और इसके कारण वे Phone Pe पर अपना अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं। और वे जानना चाहते हैं कि Bina ATM Ke PhonePe Kaise Banaye. 

Whatsapp Group
telegram Channel

Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे करे | How to check bank balance to aadhar card

Phonepe kaise Chalaye ?phonepe इस्तेमाल करने के लिए पहले एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ती थी बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन नहीं जनरेट होता था। लेकिन फोन पर की नई अपडेट आने से अब आधार कार्ड के माध्यम से आप यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं तथा अपना फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है तथा आधार कार्ड से आपको मोबाइल नंबर तथा बैंक अकाउंट में भी आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए

Bihar Nmmss scholarship Apply online 2023 | how to Bihar Nmmss scholarship online apply kaise kare

Bina ATM Phonepe Kaise Chalaye, बिना एटीएम कार्ड के फोनपे कैसे चलाये

आपको बता दें की PhonePe चालू करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। आप आधार कार्ड के नंबर से भी अपना Phonepe Account बना सकते है। अगर आपको अकाउंट ओपन है तो सही है नहीं तो Phonepe Install करें, अब बैंक से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करने है, इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें, 

सबसे पहले Bhim App को install करे।

  • बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से Register करे।
  • इसके बाद Passcode सेट करे।
  • Add Bank ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब नीचे Bank अकाउंट ऑप्शन पर टैब करे।
  • इसके बाद बैंक नाम खोजे।
  • अब अपने बैंक नाम पर क्लिक करे।
  • Bank अकाउंट नंबर Select करे।
  • YES बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपका बैंक account भीम UPI मे जोड़ चुका है किन्तु pin बनाने के लिए बैंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Set UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Aadhar Number ऑप्शन सिलेक्ट करे।
  • अब Proceed बटन पर क्लिक करे।
  • दुबारा Accept बटन पर प्रेस करे।
  • आधार कार्ड का लास्ट 6 अंक दर्ज करे।
  • Confirm बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके Register मोबाइल नंबर पर और आधार से लिंक नंबर पर OTP आयेगा, उसे दर्ज करे।
  • इसके बाद नए UPI PIN दर्ज करे।
  • दुबारा न्यू पिन Enter करे।
  • अब अपना UPI PIN बन चुका है अब हम Phonepe इस्तेमाल करना है तो Phonepe Account खोले।
  • Profile icon पर क्लिक करे।
  • अब Add New Bank ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अपना बैंक सिलेक्ट करे।
  • अब हमारा बैंक अकाउंट फोन पे से लिंक हो जाएगा, अब Done पर क्लिक करें, अब आपको किसी को भी फोन पे से भुगतान कर सकते है।
0Shares

Leave a Comment