bsf hc ro rm online form 2025| सिमा सुरक्षा बल भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे

bsf hc ro rm online form 2025

Whatsapp Group
telegram Channel

दोस्तों सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) संचार सेट-अप में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। ग्रुप “सी” में 1121 रिक्तियां अस्थायी आधार पर हैं, जिन्हें स्थायी किए जाने की संभावना है।यह उन युवा और ऊर्जावान भारतीय पुरुषों और महिलाओं के लिए एक शानदार अवसर है, जिन्होंने 12वीं कक्षा (PCM) या आईटीआई पूरी कर ली है और देश के प्रमुख अर्धसैनिक बलों में से एक में एक प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण करियर बनाना चाहते हैं।bsf

Application date

  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 24-08-2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 23-09-2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 23-09-2025

BSF Head Constable Application Fee

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य (UR) ₹100/-
ओबीसी (OBC) ₹100/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) ₹100/-
SC / ST / महिला उम्मीदवार शुल्क मुक्त
भुगतान का तरीका ऑनलाइन (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI)

BSF Bharti 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो रेडियो ऑपरेटर (RO)के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों के साथ 12वीं पास और कम से कम 60% अंक होने चाहिए। वहीं रेडियो मैकेनिक (RM) के लिए 10वीं पास तथा संबंधित ट्रेड में मान्यता प्राप्त आईटीआई प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 23 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी

BSF Head Constable RM Vacancy 2025 Details: कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स

कैटेगरी कुल वैकेंसी
जनरल (UR) 64
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) 16
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 82
अनुसूचित जाति (SC) 28
अनुसूचित जनजाति (ST) 21
कुल 211

BSF Head Constable Selection: चयन प्रक्रिया

  • पहला फेज – फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET): पीएसटी के लिए हाइट- पुरुष 168 सेमी, महिला 157 सेमी। पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 80 सेंटीमीटर फूलने के बाद 85 सेमी। पीईटी में दौड़ , लॉन्ग जंप, हाई जंप होगी।
  • दूसरा फेज – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT): रेडियो ऑपरेटर के लिए 250 नंबर (सीबीटी 200 अंक+ डिक्टेशन 50 अंक)/ रेडियो मैकेनिक के लिए 200 नंबर (सीबीटी) का पेपर होगा।
  • तीसरा फेज – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV): संबंधित ओरिजनरल डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे

BSF HC RO RM Salary

  • Head Constable (Radio Operator) Pay Scale – ₹25500 – ₹81100/- Level-4.
  • Head Constable (Radio Mechanic) Pay Scale – ₹25500 – ₹81100/- Level-4

Bsf Hc Ro Rm Form Apply – आवश्य्क दस्तावेज 

. आधार कार्ड
. पैन कार्ड
. बैंक पशबूक
. मोबाइल नंबर
e- ईमेल आईडी
. इत्यादि
bsf hc ro rm online form 2025

 इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” के सेक्शन में जाना होगा |

  1. वहां जाने के बाद आपको “For Online Apply” का लिंक मिलेगा |
  2. जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  4. जहाँ आपको Apply Here के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  6. जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  7. इसके बाद आपको इसक Login ID & Password मिलेगा |
  8. जिसके माध्यम से Login करके आप इसेक लिएय ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
क्लिक लिंक्स
Apply online Click here
Official websait Click here
notification Click here

निष्कर्ष 

आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को bsf bharti के बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

इन्हे भी dekhen –Kisan Credit Card Apply Online 2025: किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर रु 3 लाख लोन ले

bihar rajaswa maha abhiyan 2025 : बिहार राजस्व महा अभियान में जमीं सुधर करें

Bihar Police Chowkidar Vacancy 2025 : बिहार ग्रामीण चौकीदार भर्ती 10800 पदों पर होगा

Bihar Police Chowkidar Vacancy 2025 : बिहार ग्रामीण चौकीदार भर्ती 10800 पदों पर होगा

Pm Kisan 21th Installment Date 2025 – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 21 वीं क़िस्त चेक

0Shares

Leave a Comment