Csc center kaise khole 2024 | कसक आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Contents

 Csc center kaise khole 2024?

Whatsapp Group
telegram Channel

दोस्तों आपको बता दे की सी0एस0सी0 सेन्टर लेने के लिए अब न्यू प्रोसेस आ चुका है | अभी तक इसको लेने के लिए ऑफलाइन प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता था, लेकिन अब CSC की ID लेने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस भी आ चुका है | अब इस बिज़नेस के द्वारा देश का हर युवा घर बैठे महीने के 30,000 रूपए कमा सकता है जिससे हर युवा का सपना पूरा हो सकता हैcsc center

Csc center Registration kaise kare 2024?

Read Also-Aadhar card me mobaile number kaise jode online | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक कैसे करे

.Flipkart se paisa kaise kamaye : घर बैठे रोज flipkart से रुपय 500 से लेकर 1000 कमाए ऑनलाइन

.aadhar card se Phone pay kaise banaye | आधार कार्ड से फ़ोन पे कैसे बनाये 2024

.aadhar card me Address kaise Change kare | आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट कैसे करे

.Navy Admit card download kaise kare | इंडियन नेवी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2024

Csc Center कैसे खोले 2024 ?

केंद्र सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने देशभर में जनसेवा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। इस कदम से लाखों बेरोजगार युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। एक जनसेवा केंद्र पर आमतौर पर 3 से 4 लोग काम करते हैं, जिससे और नौकरियों का अवसर बढ़ता है। इसके साथ ही, सरकार ने जनसेवा केंद्रों के संचालकों की आय को भी बढ़ाया है।

अब हर लेन-देन पर 11 रुपये कमाए जाएंगे, जो पहले 4 रुपये थे। जनसेवा केंद्र (Common Service Center) देश के सभी राज्यों में काम करते हैं और इसे खोलने के लिए आपको किसी विशेष लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। आप अपने गांव या शहर में एक जनसेवा केंद्र खोल सकते हैं बिना ज्यादा खर्च किए

Csc center Registration kaise kare 2024 – योग्यता ?

  • सबसे पहले आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
  • CSC ID लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए |
  • CSC आईडी लेने के लिए आवेदक 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए |
  • आवेदक का किसी भी बैंक में एक खाता होना जरुरी है |
  • आवेदक के पास TEC और BANK BC का सर्टिफिकेट होना भी जरुरी है |

Csc center registration important Document :- csc आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज के पूर्ति करनी होगी जो की इस प्रकार से

  1. मतदाता पहचान पत्र(Voter ID Card)
  2. पैन कार्ड (PAN Card)
  3. आधार कार्ड(Aadhar Card)
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport)
  6. पुलिस वेरिफिकेशन( Police Verification)
  7. Highest Qualification
  8. Telecentre Entrepreneur Course(TEC) Certificate
  9. BC certificate by IIBF handy
How to csc Center registration kaise kare online 2024 ?

CSC (Common Service Center) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण  करने के लिए हमने नीचे आपको विस्तार से जानकारी बताइए है

  • सबसे पहले, आपको CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ नीचे वेबसाइट का लिंक दिया गया है.
  •  वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, आपको विभिन्न विकल्प मिलेंगे। यदि आप किसी संस्था से जुड़े हुए हैं, तो आप अपनी संस्था को सिलेक्ट करके CSC पंजीकरण कर सकते हैं। लेकिन यदि आप व्यक्तिगत रूप से CSC लेना चाहते हैं और किसी संस्था से नहीं जुड़े हैं, तो आपको “CSC VLE” को सिलेक्ट करना होगा.
  •  CSC VLE को सिलेक्ट करने के बाद, आपसे TEC प्रमाणपत्र संख्या की मांग की जाएगी। TEC प्रमाणपत्र संख्या क्या होता है और कैसे प्राप्त किया जाता है, यह आपको नीचे बताया गया है.
  •  TEC प्रमाणपत्र संख्या प्राप्त होने पर, आपको अपना TEC प्रमाणपत्र संख्या, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर दर्ज करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब, आपको अपना नाम, आधार कार्ड विवरण, पैन कार्ड विवरण, और खाता विवरण जैसे सभी मांगे गए को सही ढंग से भरना होगा। आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी, कैंसिल चेक/बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, और पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड करना होगा।
  •  सभी जानकारी और दस्तावेजों को डालने के बाद, आपको अपने आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा.
  •  एक बार आपका आवेदन सबमिट हो जाने के बाद, आपका आवेदन अनुमोदन के लिए जिला प्रबंधक के पास भेजा जाता है। अब आपको अनुमोदन मिलने के बाद अपना उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दिया जाता है।
important links?
apply Online Click here
home page Click here
Official websait Click here
0Shares
Scroll to Top