gas subsidy check kaise kare : एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करे

gas subsidy check kaise kare

Whatsapp Group
telegram Channel

दोस्तों  एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि LPG Gas Subsidy Check कैसे करें और क्या सब्सिडी आपके बैंक खाते में आई है या नहीं। सरकार की उज्जवला योजना और अन्य उपभोक्ताओं को हर सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है, लेकिन कई बार यह राशि समय पर नहीं पहुंचती। ऐसे में अब आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से LPG Subsidy Check कर सकते हैं। इसके  बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्रदान करेंगे |Gas Subsidy

हम आपको बता देना चाहते है की , LPG gas subsidy check kaise करे इसके लिए आपको जानकारी प्रदान की जाती है ताकि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक कर सकते है | इस अधिक जानकारी के लिए लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें |

GaS Subsidy check क्या जरुरी है

गैस बुकिंग के बाद सब्सिडी नहीं मिलती या राशि में अंतर दिखाई देता है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपका सब्सिडी स्टेटस क्या है। LPG Gas Subsidy Check करने से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी सब्सिडी सरकार द्वारा भेजी गई है या नहीं। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसके लिए किसी भी एजेंसी या केंद्र में जाने की आवश्यकता नहीं है।

Lpg Gas Subsidy के हकदार

हर कोई सब्सिडी नहीं ले सकता। सरकार ने नियम बनाए हैं।

  • PM उज्ज्वला योजना (PMUY): गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों की महिलाएं। अगर आपके पास उज्ज्वला कनेक्शन है, तो आप 300 रुपये सब्सिडी पा सकते हैं। अभी 10.33 करोड़ कनेक्शन हैं पूरे देश में।
  • सामान्य घरेलू उपभोक्ता: साल में 12 सिलेंडर तक सब्सिडी, लेकिन 2025 में ये कम हो गई है क्योंकि मार्केट रेट सब्सिडाइज्ड रेट के बराबर है। मतलब, अभी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
  • शर्तें: आधार कार्ड लिंक होना चाहिए, बैंक अकाउंट आधार से लिंक, और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड। एक घर में सिर्फ एक कनेक्शन।

मोबाइल ऐप से LPG Subsidy Check

आप चाहें तो अपनी कंपनी का मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी सब्सिडी चेक कर सकते हैं

इन ऐप्स में लॉगिन करने के बाद My Orders या Subsidy History सेक्शन से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है Aadhaar Linking और eKYC?

  1. भारत  सरकार ने DBTL (Direct Benefit Transfer for LPG – PAHAL) योजना के तहत तय किया है कि
     सब्सिडी केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को दी जाएगी जिनका Aadhaar उनके गैस कनेक्शन और बैंक खाते से लिंक है।
  2.  इसके साथ ही eKYC अनिवार्य कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब्सिडी सही व्यक्ति को ही मिले।

LPG गैस बुकिंग कैसे करें

LPG Gas Subsidy Check के साथ बुकिंग भी बताता हूं।

  • mylpg.in पर जाओ, ‘Book Cylinder’ क्लिक।
  • LPG ID डालो, पेमेंट ऑनलाइन (UPI, कार्ड)।
  • डिलीवरी 2-3 दिन में।
  • या IVRS/SMS से बुक: Indane के लिए 155223 पर RC 17digit ID भेजो।
Lpg Gas Subsidy Check online 

एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपको निम्लिखित स्टेप को फलो करना होगा इस प्रकार से

  1. lpg गैस सब्सिडी का पेमेंट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  3. वहां जाने के बाद आपको तीन कम्पनी के गैस की फोटो मिलेगी |
  4. आप जिस भी कम्पनी के गैस कनेक्शन की सब्सिडी चेक करना चाहते है
  5. आपको उस पर क्लिक कर देना है |
  6. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  7. जहाँ आपको New User के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  8. इसके बाद आपको इसका Login Id & Password मिलेगा |
  9. जिसके माध्यम से आपको इसमें Login करना होगा |
  10. इसके बाद आपको Payment check करने का विकल्प मिलेगा |
  11. जिस पर क्लिक करके आप गैस सब्सिडी पेमेंट चेक कर सकते है

क्लिक लिंक्स

gas subsidy checkClick here
official websaitClick here
Bihar police FiremanClick here

निष्कर्ष 

आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Lpg Gas Subsidy kaise check kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना सब्सिडी को चेक कर सकते है अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

0Shares

Leave a Comment