Nrega Job Card Ekyc kaise kare 2026 | मनरेगा जॉब कार्ड फेस e-kyc कैसे करें

Nrega Job Card Ekyc kaise kare 2026

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के अंतर्गत आने वाले सभी नरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए E-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार जिन लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं होगी, उन्हें मनरेगा योजना का लाभ मिलने में परेशानी हो सकती है।

इस लेख में हम आपको NREGA Job Card E KYC 2026 से जुड़ी पूरी जानकारी, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेज और स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया विस्तार से बता रहे हैं, ताकि आप आसानी से अपनी ई-केवाईसी कर सकें।Nrega job card Ekyc

NREGA Job Card E KYC क्यों जरूरी है?

ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) के अनुसार ई-केवाईसी कराने का मुख्य उद्देश्य है—

  • फर्जी जॉब कार्ड को रोकना

  • सही लाभार्थी को ही मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करना

  • आधार से बैंक खाते को वेरीफाई करना

  • मनरेगा योजना को पारदर्शी

NREGA Job Card E KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज

ई-केवाईसी कराने से पहले नीचे दिए गए दस्तावेज तैयार रखें

  • नरेगा जॉब कार्ड

  • आधार कार्ड

  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

  • बैंक खाता (आधार से लिंक)

NREGA Job Card E KYC कैसे करें? (Step By Step)

तरीका 1: CSC सेंटर / पंचायत कार्यालय से

  1. अपने नजदीकी CSC सेंटर या ग्राम पंचायत कार्यालय जाएं

  2. जॉब कार्ड और आधार कार्ड दें

  3. ऑपरेटर द्वारा बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट/आईरिस) वेरीफिकेशन किया जाएगा

  4. सफल सत्यापन के बाद आपकी E-KYC पूरी हो जाएगी

Step By Step Online Nrega Job Card E KYC Kaise Kare ?

स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड एप्लीकेशन से नरेगा जॉब कार्ड धारकों की EKYC कैसे करें एवं क्या इनकी प्रक्रिया है। इसकी पूरी प्रोसेस नीचे बताए गए जानकारी को पढ़कर आसानी से जान सकते हैं जो कि, इस प्रकार से

  1. Nrega Job Card E KYC करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन की गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करें
  2. इसके बाद अगली स्टेप में सर्च विकल्प पर क्लिक करें Narega Mobile लिखकर सर्च करें
  3. इसके बाद अगली स्टेप में नरेगा मोबाइल एप्लीकेशन देखने को मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
  4. अब इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें इसके बाद चेहरा ऑथेंटिकेशन करने के लिए Aadhaar Face RD को भी इंस्टॉल करें
  5. दोनों एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद नरेगा मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें
  6. इसके बाद अगले स्टेप में लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जानकारी दर्ज कर आसानी से लॉगिन करें जो कि, इस प्रकार का होगा-
  7. Login होते ही अगले स्टेप में कई विकल्प देखने को मिलेंगे जो कि, इस प्रकार का होगा-
  8. अब Nrega Job Card E KYC करने के लिए eKyc of Worker, s विकल्प पर क्लिक करें
  9. क्लिक करते अगले स्टेप में नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
  10. अब यहां गांव का नाम चयन करें तथा जॉब कार्ड नंबर दर्ज करें और Seach Worker,s पर क्लिक करें
  11. क्लिक करते आपकी जॉब कार्ड में जितने भी सदस्य होंगे उन सभी सदस्य का नाम देखने को मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा
  12. अब जिस सदस्य का ई केवाईसी करना चाहते हैं उस सदस्य के नाम पर क्लिक करें,
  13. इसके बाद अगले स्टेप में उसका चेहरा दिखाकर Aadhaar Face RD से आधार ऑथेंटिकेशन पूरी करें
  14. आधार ऑथेंटिकेशन पूरी होने के बाद आपका सफलतापूर्वक Nrega Job Card E KYC हो जायेगा

निष्कर्ष 

आज के इस लेख के माध्यम से nrega job card ekyc 2026 कैसे करे इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की बल्कि आप सभी लोग अपना ऑनलाइन फेस स्कैन कर मनरेगा जॉब कार्ड ekyc  कर सकते है अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और sher जरूरकरें  

NREGA Job Card E KYC से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)

Q. क्या सभी नरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी जरूरी है?
हाँ, सभी के लिए अनिवार्य है।

Q. E-KYC कराने में कोई शुल्क लगता है?
CSC सेंटर पर ₹20–₹30 तक लिया जा सकता है, पंचायत में सामान्यतः निःशुल्क।

Q. बिना आधार के E-KYC हो सकती है?
नहीं, आधार अनिवार्य है।

Q. E-KYC कब तक करानी जरूरी है?
सरकार द्वारा तय अंतिम तिथि से पहले कराना जरूरी है, अन्यथा भुगतान रुक सकता है।

Leave a Comment