Pan Aadhar Link Kaise kare | Link Pan card with aadhar card

 

Whatsapp Group
telegram Channel

Contents

Pan aadhar Link kaise kare

अगर आपने Pan Aadhar link  कराया है तो अब जल्‍द ये काम करवा लें, वरना आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. इनकम टैक्स विभाग ने 31 मई से पहले पैन कार्ड को आधार से‍ लिंक कराने के लिए कहा है. अगर 31 मई तक ऐसा नहीं करते हैं तो आपको दोगुना TDS भरना पड़ेगा. वहीं अगर आप इसे 31 मई तक लिंक कर लेते हैं तो आप  पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. यानी PAN Aadhaar Link के लिए आपके पास सिर्फ दो दिन का समय बाकी बचा है. यहां जा‍न लीजिए इसे लिंक करने का तरीका

Read More-Bihar Krishi Input Anudan 2024 Apply online | बिहार कृषि इंपोर्ट अनुदान ऑनलाइन आवेदन शुरू सम्पूर्ण जानकारीPan Aadhar Link

Pan Aadhar link kaise kare

यदि आप अपने pan aadhar link करना चाहते हैं और शुल्क का भुगतान करना है, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।
  2. वहां, अपना पैन नंबर दर्ज करें और मोबाइल नंबर की पुष्टि करें। फिर ओटीपी प्राप्त करें।
  3. ओटीपी सत्यापन के बाद, एक नया पेज खुलेगा।
  4. इनकम टैक्स विकल्प पर जाकर “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
  5. सही असेसमेंट ईयर (AY) 2024-25 चुनें और भुगतान के प्रकार के रूप में “Other Receipts (500)” का चयन करके “Continue” पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद Others के अंतर्गत ₹1000 की राशि का भुगतान करें।

ध्यान रखें कि ई-पे टैक्स के माध्यम से भुगतान करने के लिए, आपका खाता उन बैंकों में होना चाहिए जो इस सुविधा को समर्थन देते हैं।

Read More-Hostinger Se Hosting Bay kaise karen | How to Hosting purchaje kaise karen

क्या पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने असमर्थ है तो क्या करें ?

यदि आप अपने पैन कार्ड को आधार से जोड़ने में असमर्थ हैं, तो निम्नलिखित विकल्पों को आजमा सकते हैं:

1. पैन में सुधार करवाएं:

  • समय सीमा: सुनिश्चित करें कि आप पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा से पहले यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि पैन निष्क्रिय न हो जाए।
  • समान नाम: आपका नाम दोनों दस्तावेज़ों (पैन और आधार) पर समान होना चाहिए। वर्तनी में अंतर होने पर लिंकिंग में समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको अपना नाम सही करना होगा।

Read More-Free me Pan card Kaise banye : सिर्फ 5 मिंट में बिलकुल फ्री पैन कार्ड ,pan कार्ड कैसे बनाये हाथो – हाथ

पैन कार्ड में नाम सुधारने के लिए:

  1. NSDL की वेबसाइट पर जाएं
  2. ड्रॉपडाउन मेन्यू से “Changes or Correction in Existing PAN/Reprint of PAN Card” विकल्प चुनें।
  3. अपनी जानकारी दर्ज करें और आधार E-KYC के बाद भुगतान करें।
  4. आपका अपडेटेड पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
  5. पैन प्राप्त करने के बाद आप इसे आधार से जोड़ सकते ह

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया:

1. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से:

  • सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं।
  • अगर आपका अकाउंट नहीं है तो रजिस्ट्रेशन करें और लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन करने के बाद, “Profile Settings” में जाएं और वहां “Link Aadhaar” का विकल्प चुनें।
  • पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
  • डिटेल्स की पुष्टि करें और फिर “Link Aadhaar” बटन पर क्लिक करें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें और लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करें।

2. एसएमएस के माध्यम से:

  • अपने मोबाइल से UIDPAN<स्पेस><12 अंकों का आधार नंबर><स्पेस><10 अंकों का पैन नंबर> टाइप करें।
  • इसे 567678 या 56161 पर भेजें।
  • उदाहरण: UIDPAN 123456789012 ABCDE1234F
  • आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा और आपको इसकी पुष्टि का मैसेज मिल जाएगा

read more-pm yasasvi scholarship 2024 | भारत सरकार दे रही है 1.25.000 रुपया की छात्रवृति , ऐसे अप्लाई करें

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए:
  1. निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।
  2. पहचान के अपने प्रमाण की एक सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी ले जाएं।
  3. आधार नामांकन फॉर्म भरें और दस्तावेज़ जमा करें।
  4. आपको रसीद मिलेगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दिया जाएगा।
  5. इस URN से आप अपने अपडेट की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  6. नाम सही होने के बाद आप पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं।
Pan Aadhar Link kaise kare 2024 Payment Prosses
  • अब यहाँ पर आपको चार प्रकार के फीस Process दिखाई देंगे आपको Income Tax के Process आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना लेटेस्ट असेसमेंट वर्ष चुने |
  • Type of Payment Method के आप्शन में Other Receipt(500) को ही चुने |
  • Sub-type of Payment के आप्शन में fee for delay in linking PAN with Aadhar पर टिक करें और कंटिन्यू करें |
  • अब आप 1000 रूपए का fee चार्ट देख लें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • पेमेंट का प्रकार चुने जैसे_ Net Banking, Debit Card, Pay at Bank Counter, RTGS/NEFT, Payment Gateway
  • यहाँ हम आपको Payment Gateway के आप्शन से पेमेंट कैसे करना है उसका प्रोसेस बताएँगे |
  • कोई एक पेमेंट गेटवे चुनकर कंटिन्यू करें |
  • T & C के एक्सेप्ट करके Submit to Bank के आप्शन पर क्लिक करने |
  • पेमेंट आप्शन में कोई एक को चुने जैसे_ BHIM UPI, Phone Pe, PAYTM, Google Pay, Amazon Pay, WhatsApp, Fi Money, Jupiter, Silence आदि \
  • पेमेंट को वेरीफाई कर लें |
  • अपने जनरेट चालान को डाउनलोड कर लें
Pan Aadhar Link kaise kare Important Links
Apply online Click here
official websait Click here
Bihar Krishi input Anudan Click here
0Shares

Leave a Comment

x