phone pay se bijali bill kaise bhare – बिहार बिजली बिल जैसे जमा करे ऑनलाइन phone pay se

phone pay se bijali bill kaise bhare

Whatsapp Group
telegram Channel

बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने उपभोग की गई बिजली का भुगतान करना होता है। आमतौर पर बिजली का भुगतान विधुत वितरण कंपनी के sub-station, vidyut grade पर जाकर करना होता था। धीरे धीरे digitization को देखते हुए सभी विधुत वितरण कंपनियों ने Online माध्यम से Bijli Bill Payment स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आप भी phone pey se bijli bill kaise bhare घर बैठे बिजली बिल जमा करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा हैं। बिजली उपभोक्ता अब घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान (Online Bilji Bill Payment) कर सकेंगे|

phone pay se bijali bill kaise bhare –बिजली बिल को UPI एप्लीकेशन से कैसे जमा कर सकते हैं? घर बैठे बिजली बिल का भुगतान कैसे करें? क्या ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करना सुरक्षित है? बिजली बिल को ऑनलाइन PhonePe जमा करने से संबंधित संपूर्ण विवरण लेख में दिया जा रहा है|phone pay se bijali bill

Phone pay se Bijali Bill kaise Bhare 

हमारे इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आप सभी को हार्दिक स्वागत करते हुए जानकारी देना चाहते है की फ़ोन पे से बिजली का बिल कैसे भरे ऑनलाइन जिसके बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से अपना बिहार बिजली बिल जमा कर सकते है | अगर आप भी इसे अधिक जानकारी करना चाहते है तो आप आपको निचे दी गे लिंक पर क्लिक कर देखें |

बिजली बिल का भुगतान करने के अन्य ऑनलाइन तरीके | Other Online Ways to Pay Electricity Bill

विद्युत उपभोक्ता उपभोग की गई बिजली का भुगतान अब ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने के लिए निम्न तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है:-

  • ऑफिशल वेबसाइट | Official Website
  • मोबाइल एप्लीकेशन | Mobile Application
  • यूपीआई एप्लीकेशन | UPI Application (PhonePe)
  • बिलडेस्क ऑनलाइन पेमेंट सर्विस | BillDesk Online Payment Service
  • इन सभी माध्यम से बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से:

  • बिजली कंपनी का आधिकारिक  कई बिजली वितरण कंपनियां अपनी मोबाइल ऐप भी प्रदान करती हैं, जिनसे आप सीधा बिल जमा कर सकते हैं (जैसे MSEB, BSES, आदि)।
  • अपने कस्टमर आईडी के साथ ऐप में लॉगिन करें।
  •  बिल का विवरण देखने के बाद पेमेंट करने के लिए UPI या अन्य पेमेंट मोड का चयन करें।
  •  पेमेंट कन्फर्म करने के बाद आपकी रसीद मिल जाएगी।
Phone pay se bijali bill जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
  1. यदि आपके पास पहले से PhonePe एप्लिकेशन नहीं है, तो इसे Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें।
  2. एप्लिकेशन ओपन करने के बाद, अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
  3. होम पेज पर आपको “Recharge & Pay Bills” का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  4. पे बिल्स के सेक्शन में आपको “Electricity” का विकल्प दिखाई देगा। इसे चुनें।
  5.  अब आपको अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का चयन करना होगा। उदाहरण के लिए, यदि आप दिल्ली में रहते हैं और आपकी बिजली कंपनी BSES है, तो उसे चुनें।
  6. अब अपने बिजली बिल में दिए गए “कस्टमर नंबर” या “CA नंबर” को दर्ज करें। यह एक यूनिक नंबर होता है जो आपके बिजली खाते से जुड़ा होता है।
  7. कस्टमर नंबर दर्ज करने के बाद आपका बिल विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां आप अपनी बकाया राशि, बिल की तारीख आदि की जानकारी देख सकते हैं।
  8. भुगतान करने के लिए आप बैंक अकाउंट, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या वॉलेट जैसी विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
  9. अब “Pay” बटन पर क्लिक करें और अपना भुगतान कन्फर्म करें। आपका बिजली बिल सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।
  10.  भुगतान हो जाने के बाद आपको पेमेंट का कन्फर्मेशन मिलेगा। आप इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या रसीद (Receipt) डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से phone pay se bijali bill bharne के बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से अपना बिहार बिजली बिल जमा कर सकते है इसके लिए इस लेख में जानकारी प्रदान की बल्कि आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

क्लिक लिंक्स
Bijali bill jama Click here
official websait Click here
aadhar Card se bank balance check Click here

FAQ-Phone pay se bijali bill kaise bhare

क्या PhonePe से बिजली बिल भर सकते हैं?

जी हाँ आप PhonePe से बड़ी आसानी से ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते हैं।

क्या PhonePe से बिजली बिल भरने का चार्ज लगता है?

PhonePe से बिजली बिल भरने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है।

0Shares

Leave a Comment

x