Pm Mudra Loan Yojana 2025 – अब घर बैठे पीएम मुद्रा लोन 20 लाख कैसे ले

Pm Mudra Loan Yojana 2025

Whatsapp Group
telegram Channel

दोस्तों प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत देश के छोटे व्यापारों, स्वरोज़गार करने वालों, और नए उद्यमियों को बिना गारंटी के लोन दिए जाते है | ये लोन 20 लाख रूपये तक दिए जाते है | कोई भी व्यक्ति जो इसके तहत लाभ लेने की पात्रता रखते है वो अपने जरुरत के अनुसार इसेक तहत लोन ले सकते है | इसके तहत लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिएय आपको कहीं भी जाने की जरुर नहीं है क्योकि आप घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया अपने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसके तहत व्यवसाय की स्थापना या इसे विस्तारित करने के लिए 50,000 से ₹5,00,000 तक का लोन प्रदान कर रही है। अगर आप भी एसबीआई से यह लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले आपको जान लेना चाहिए कि pm मुद्रा लोन क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करें, आवेदन के लिए लगने वाले दस्तावेज और पात्रता मानदंड क्या है, इत्यादि। विस्तृत जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को आगे ध्यानपूर्वक पढ़ें।Pm Mudra Loan

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) 2025 क्या है?

PMMY यानी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, भारत सरकार द्वारा छोटे व्यवसायों, दुकानदारों, स्वरोजगार करने वालों और छोटे उद्यमियों को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गई योजना है। इसका उद्देश्य छोटे कारोबारियों को बैंकों से आसानी से लोन दिलवाना और रोजगार को बढ़ावा देना है।

 कौन ले सकता है मुद्रा लोन?

 कितनी राशि तक का लोन मिलेगा?

मुद्रा योजना के तहत लोन 3 श्रेणियों में दिया जाता है:
.शिशु (Shishu) – ₹50,000 तक
 .किशोर (Kishore) – ₹50,001 से ₹5 लाख तक
 .तरुण (Tarun) – ₹5 लाख से ₹20 लाख तक

BANK INTEREST RATE
ICICI   10% – 14%
SBI 8.50% – 12%  
PNB   9% – 12.50%
HDFC   9.75% – 13%
 मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता
  • केवल भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इस लोन को लेने के लिए ग्राहक की आयु  18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ऐसे नागरिक जो नए व्यवसाय को विस्तृत करना चाहते है, वे यह लोन ले सकते हैं।
  • इसके लिए आवेदक का खाता एसबीआई बैंक में काम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए।
  • गैर-कृषि व्यवसायकर्ताओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इसके लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड 
  4. GST रजिस्ट्रेशन
  5. ट्रेड लाइसेंस
  6. बैंक स्टेटमेंट (6 महीने की) 
  7. इनकम प्रूफ (ITR)
  8. सिबिल स्कोर (700 अधिक होना चाहिए)
PM Mudra Loan Online Apply 2025 – आवेदन प्रक्रिया

=> सबसे पहले mudra.org.in या संबंधित बैंक/फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन की वेबसाइट पर जाएं।

=> मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म डाउनलोड या ऑनलाइन भरें।
=> आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें (आधार, पैन, एड्रेस प्रूफ, बिजनेस प्लान आदि)।
 =>फॉर्म जमा करने के बाद बैंक द्वारा आवेदन की प्रोसेसिंग होगी।
 =>बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर सकते हैं और लोन अप्रूवल/रिजेक्शन की जानकारी देंगे।
 =>लोन अप्रूव होने पर राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

निष्कर्ष 

Pm Mudra Loan Yojana 2025 ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में जानकारी प्रदान की बल्कि आप आसानी से अपना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना लेना चाहते है तो आवेदन कर सकते है | जिसके लिए आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

इन्हे भी देखें –Bsphcl Technician Grade 3 Admit Card 2025 -check Technican Grade 3 Exame Date

Bihar Voter Enumeration form online 2025- बिहार चुनाव अयोग्य गणना फॉर्म भरना शुरू

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 | बिहार कृषि विभाग में मिलेगा 50 हजार रुपया आवेदन शुरू

Kanya Sumangala Yojana 2005 | कन्या सुमंगला योजना में मिलेगा 25000 रुपया आवेदन शुरू

Uco Bank Loan Apply Online | how to uco bank loan apply online 2025

0Shares

Leave a Comment