Aadhar card se paisa kaise nikale | आधार कार्ड से पैसा कैसे निकले

Aadhar card se paisa kaise nikale 

आधार कार्ड से पैसा निकालना तो इसलिए को तक जरूर पढ़े क्योंकि आज के समय में हर चीज को डिजिटल रूप में तेजी से परिवर्तन किया जा रहा है कब से सारे ऐसे व्यक्तिआधार कार्ड से पैसा निकालने की सोचते हैं तो यह काम कोई मुश्किल नहीं है  इस लेख में हम आपको Aadhar Card Se Paisa Kaise Nikale  की पूरी जानकारी सरल और आसान भाषा में बताने वाले हैंpaisa

aadhar Card se Paisa kaise Nikale 

Whatsapp Group
telegram Channel

हमारे इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से हार्दिक स्वागत करते हुए जानकारी देना चाहते है की अगर आप आधार कार्ड से किसी भी बैंक का पैसा को निकलना कहते है तो आप अपना आधार कार्ड से पैसा को निकल सकते है इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाती है ताकि आपको अपने बैंक से पैसा निकलने के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है ताकि आप अपना पैसा को कैसे निकल सकते है इसे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दी गे लिंक पर क्लिक कर देखें |

Aadhar card se paisa kaise Kaise Nikale ?

आधार के जरिए पैसा निकलने में आपकी बैंकिंग सिक्योरिटी पर 1% फ्री फ्लोरिंग यह आदमी के द्वारा बिना बताए पैसा निकालने की  मामलों का चांस नहीं रखता है आधार कार्ड  के माध्यम से पैसा निकालने में धोखाधड़ी से पूरी तरीके से छुटकारा मिल सकता है बहुत सारे ऐसे परिवार होते हैं जिनमें गर्भवती महिलाएं होती है, बुजुर्ग व्यक्ति होते हैं जिन्हें कहीं आने-जाने में काफी सारे परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे लोग इस AEPS के सहारा लेकर अपना पैसा निकलवा सकते हैं

आधार कार्ड का उपयोग करके किसी भी बैंक से पैसे कैसे निकालें

अपने आधार कार्ड का उपयोग करके किसी भी बैंक से पैसे निकालना आसान और सुविधाजनक है। इसे कैसे करें:

  1. अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक करें: सुनिश्चित करें कि आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है।
  1. AEPS-सक्षम केंद्र पर जाएं: किसी नजदीकी दुकान, सेवा केंद्र या माइक्रो एटीएम पर जाएं जो आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) का समर्थन करता हो।
  1. अपना आधार नंबर दें: केंद्र पर मौजूद व्यक्ति को बताएं कि आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके पैसे निकालना चाहते हैं। वे आपके आधार नंबर को अपने डिवाइस में दर्ज करेंगे।
  1. फ़िंगरप्रिंट प्रमाणीकरण: डिवाइस पर अपने फ़िंगरप्रिंट को स्कैन करके अपनी पहचान सत्यापित करें।
  1. निकासी राशि दर्ज करें: व्यक्ति को बताएं कि आप कितना पैसा निकालना चाहते हैं। वे इस राशि को डिवाइस में दर्ज करेंगे।
  1. अपना पैसा प्राप्त करें: एक बार लेनदेन स्वीकृत हो जाने पर, आपको दुकान मालिक या केंद्र संचालक से नकद राशि प्राप्त होगी।

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले एप्स?

यदि आप micro atm के अलावा भी अन्य तरीकों से आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप कुछ app’s का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन app’s के नाम,

  • Paisa nikal
  • Paynearby
  • BHIM
  • CSC Digipay

आधार कार्ड से ATM से पैसे कैसे निकालें

अपने आधार कार्ड का उपयोग करके ATM से पैसे निकालना आसान है। इसे कैसे करें:

  1. एटीएम खोजें:  ऐसे एटीएम की तलाश करें जो आधार लेनदेन का समर्थन करता हो। इन एटीएम पर अक्सर यह लिखा होता है कि वे यह सेवा प्रदान करते हैं।
  2. आधार विकल्प चुनें:  एटीएम पर, आधार-आधारित निकासी का विकल्प चुनें।
  3. अपना आधार नंबर दर्ज करें:  संकेत मिलने पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  4. अपने फिंगरप्रिंट से सत्यापन करें:  अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए एटीएम पर लगे फिंगरप्रिंट स्कैनर पर अपनी उंगली रखें।
  5. राशि दर्ज करें:  वह राशि दर्ज करें जिसे आप निकालना चाहते हैं।
  6. अपनी नकदी प्राप्त करें:  एटीएम आपके अनुरोध पर कार्रवाई करेगा और आपको नकदी प्रदान करेगा।
How To Aadhar Card se Paisa kaise Nikale Paynearby

दोस्तों दोस्तों Paynearby से पैसे निकालने की प्रक्रिया जानने के लिए आपको बस नीचे दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करना है।

  • Aadhar card se paisa nikale से सबसे  पहले Paynearby app गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • जब आपका Paynearby app इंस्टॉल हो जाये फिर उसे ओपन कीजिए।
  • App की home screen पर आपसे आपका यूजरनेम पासवर्ड पूछा जायेगा अगर आपके पास Paynearby का सबस्क्रिप्शन है तो मिला हुवा यूजर नेम और पासवर्ड डाले जिससे आप App में login करोगे।
  • अगर आपके पास पास Paynearby की मौजूदा यूजर नेम या पासवर्ड नहीं है तो आप उसे आपने नजदीकी Paynearby स्टोर या ऑनलाइन Paynearby की वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते है जिसकी कीमत १००० रुपये से शुरू होती है।
  • ID मिलने के तत्पश्चात username & password डाल कर log in करलें।
  • अब आप app के होम पेज पर आ जायेंगे।
  • अब आपको अपने डिवाइस में OTG केबल कनेक्ट करनी पड़ेगी। और इस OTG केबल के साथ morpho के फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को अटैच करना पड़ेगा।
  • अब आपके सामने Aadhar withdraw का विकल्प आएगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • उस के बाद स्क्रीन पर स morpho डिवाइस का icon दिखेगा। आपको उस आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब स्क्रीन पर आपको कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी। जो देना आवश्यक हैं।
    • अपना आधार नंबर डालें जो आधार कार्ड आपके खाते से लिंक हो।
    • बैंक खाता का चुनाव करें
    • फिर धन राशि डालें।
    • अब ग्राहक का मोबाइल नंबर डालें। जो बैंक से लिंक्ड हो।
  • उसके बाद आपको “next” का बटन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Scan finger के बटन को दबा देना है।
  • अब आपको Morpho डिवाइस पर अपनी उंगली रखनी होगी। ताकि आपकी फिंगरप्रिंट के जरिए बैंक की जानकारी निकाली जाए।
  • यह पैसा निकालने का आखिरी स्टेप होता है। इसके बाद आपको सारी जानकारी स्क्रीन पर दे दी जाती है

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड से पैसा निकले के बारे में पुरे विस्तार रूप से जानकारी प्रदान की बल्कि आप अपना किसी भी बैंक से आधार कार्ड के तहत पैसा निकल सकते है इसके बारे में जानकारी प्रदान की अगर आप सभी को इस आर्टिकल पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |

क्लिक लिंक्स
Aadhar se paisa kaise nikale Click here
Official websait Click here
Phonepe se bijali kaise bhare Click here

Read More-phone pay se bijali bill kaise bhare – बिहार बिजली बिल जैसे जमा करे ऑनलाइन phone pay se

Bihar Bijali Vibhag New Vacancy 2024 – बिहार बिजली विभाग के तरफ से 4610 पदों पर निकली भर्ती

Aadhar Card se bank Balance Check- आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

Aadhar card se Bank Balance check kaise karen | india post payment bank balance check

Union Bank Personal Loan Apply online – यूनियन बैंक से बिना गरंटी के 5 लाख लोन ले , जाने आवेदन प्रक्रिया

Pradhan Mantri Awas Yojana payment Status check : पीएम आवस योजना 40 हजार की पहली क़िस्त हुई जारी , जल्दी ऐसे चेक करें पेमेंट

Bank Of Baroda Home Loan | बैंक ऑफ़ बरोदा के ग्राहकों के लिए होम लोन हुआ आसान , ऐसे करे आवेदन

0Shares

Leave a Comment