Ration Card Ekyc Kaise kare online
दोस्तों यदि आप राशन कार्ड में E-KYC अभी तक नहीं हुआ है, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि 10 दिनों के भीतर E-KYC नहीं कराया जाता, तो राशन कार्ड से नाम हटाया जा सकता है। जिन परिवारों के सदस्यों की E-KYC पूरी नहीं होगी, उनका नाम राशन कार्ड से कट सकता है।Ration Card Facial e-kyc Kaise Kare Online
हमको बता दे की ,Ration Card Ekyc Kaise kare online आप आसानी से इस लेख के तहत जानकारी प्राप्त कर आप अपना राशन कार्ड धारक अपना राशन को में कभी सदस्य का e–kyc कर सकते है जिसके लिए आप अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देखें |
राशन कार्ड क्या है
राशन कार्ड धारक जो की देश के नागरिक के रूप में जाने जाते है इस राशन कार्ड से आप सभी किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको कभी प्रकार के समस्या देखने को नहीं मिलेगा जिसके तहत आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है |
Ration Card Facial E-KYC कैसे करे
Ration Card E-KYC अब मोबाइल फोन से घर बैठे की जा सकती है। इसके लिए आपको बस एक स्मार्टफोन और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। Facial Authentication के लिए दो ऐप्स का उपयोग करना होता है
- सबसे पहले Google Play Store पर जाएँ
- Mera eKYC App को ओपन करें
- अपने राज्य (State) का चयन करें
- अब अपना Aadhaar Number दर्ज करें
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP Verify करें
- ऐप आपको Facial Verification के लिए कहेगा
- चेहरे को कैमरा फ्रेम में सही पोजिशन में रखें
- यदि सब कुछ सही रहा, तो स्क्रीन पर Successमैसेज दिखाई देगा
- इसका मतलब आपकी Facial E-KYC सफलतापूर्वक पूरी हो गई है
Ration Card Facial e-KYC से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु
-
E-KYC अब सभी राशन कार्ड धारकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना E-KYC के राशन कार्ड पर मिलने वाले सभी लाभ बंद हो सकते हैं। -
मोबाइल फोन से ही Facial E-KYC करना संभव है।
आपको किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। -
परिवार के सभी सदस्यों की E-KYC करना जरूरी है।
राशन कार्ड में जुड़े प्रत्येक सदस्य का Aadhaar आधारित फेसियल ऑथेंटिकेशन कराना आवश्यक है। -
सही आधार नंबर व अन्य जानकारी दर्ज करें।
E-KYC के दौरान दर्ज की गई गलत जानकारी प्रक्रिया में बाधा डाल सकती है, इसलिए सभी विवरण ध्यान से भरें। -
E-KYC नहीं कराने पर राशन कार्ड से नाम हटाया जा सकता है।
निर्धारित समयसीमा के भीतर Facial E-KYC पूर्ण न करने पर आपका नाम राशन कार्ड से हट सकता है और आपको सरकारी राशन का लाभ मिलना बंद हो सकता है।
How To Check Ration card ekyc status online
यदि आप अपने राशन कार्ड की E-KYC का स्टेटस घर बैठे चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए हमारे आसान स्टेप्स को फॉलो करें। इससे आप यह जान पाएंगे कि आपके परिवार के किन-किन सदस्यों की E-KYC पूरी हो चुकी है
- सबसे पहले ऊपर दिए गए Play Store लिंक/बटन पर क्लिक करकेMera Ration App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
- ऐप को ओपन करें और मेनू में दिए गएAadhaar Seeding विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना कोई एक विवरण दर्ज करें
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर आपको यह जानकारी मिल जाएगी
क्लिक लिंक्स
| Ration card e-kyc online | Click here |
| official websait | Click here |
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Ration Card Ekyc kaise online करे इसके बारे में जानकारी प्रदन की बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर आप अपना खुद से अपने राशन कार्ड फेस से e-kyc कर सहते है अगर आप सभी को इस लेख अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट और शेर जरूर करें |